तीन युवतियों ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

तीन युवतियों ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

  •  
  • Publish Date - November 3, 2018 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। तीन लड़कियों ने राजधानी रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी के समीप ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। घायल युवतियों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डब्लूआरएस कॉलोनी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान तीन लड़कियां अचानक ट्रेन के सामने कूद गईं। रिहाइशी इलाका होने के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी और लड़कियों को पटरी की ओर आता देख ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी। लेकिन लड़कियां घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें1984 सिख दंगा, प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाल कर मांगा न्याय, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर हिरासत में 

इसके बाद घायल लड़कियों को फौरन एम्बुलेंस की मदद से आंबेडकर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। लड़कियों ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

वेब डेस्क, IBC24