दुर्घटनाग्रस्त हुआ चाइम्स एविएशन का ट्रेनिंग विमान, रनवे छोड़कर सड़क पर आया, महिला पायलट सुरक्षित

दुर्घटनाग्रस्त हुआ चाइम्स एविएशन का ट्रेनिंग विमान, रनवे छोड़कर सड़क पर आया, महिला पायलट सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

सागर। चाइम्स एविएशन का ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दौरान विमान रनवे छोड़कर सड़क पर आ गया, हालाकि हादसे में महिला पायलट सुरक्षित है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

ये भी पढ़ें: सहायक इंजीनियर के घरों पर छापा, शुरूआती जांच में मिले काली कमाई के सबूत, बड़ी मात्रा में सोना-चां…

सागर जिले के ढाना में स्थित हवाई पट्टी के निकट चाइम्स एवीएशन का एक प्रशिक्षु विमान रनवे छोड़कर सड़क किनारे पहुंच गया। यहां बड़ा हादसा टल गया है। प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है। मौके पर पहुंचे चाइम्स के अधिकारियों कर्मचारियों ने विमान को पॉलीथिन व ग्रीन नेट से ढक दिया है। जानकारी के मुताबिक विमान को एक महिला प्रशिक्षु लैंडिग कर रही थी। संभवत: ट्रेनी पायलेट ने ब्रेक पर पैर रख दिए। जिससे विमान रनवे छोड़कर सागर- रहली मार्ग पर आ गया। हालांकि इससे किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: सिंधिया पर दिए बयान से निशाने में आए राहुल गांधी, मंत्री तोमर ने कह…