जानकारी के अभाव में बीमार को लेकर लौट रहे थे नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीण, पुलिस ने की मदद

जानकारी के अभाव में बीमार को लेकर लौट रहे थे नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीण, पुलिस ने की मदद

  •  
  • Publish Date - May 18, 2018 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चिंतलनार (सुकमा)। बस्तर में पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया है। सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांव से सीआरपीएफ अस्पताल पहुंचे ग्रामीण और कहीं रेफर किए जाने पर लौट रहे थे। जानकारी मिलने पर चिंतलनार पुलिस ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दोरनापाल भेजा।

बताया जा रहा है कि चिंतलनार थाना से 10 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित गांव फुलमपाड़ से 2 महिला और 1 पुरुष एक गंभीर रुप से बीमार ग्रामीण को खाट पर लेकर सीआरपीएफ अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।

आगे की जानकारी के अभाव मे ग्रामीण मरीज को वापस गांव लेकर जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर चिंतलनार पुलिस ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और उस मरीज और उसके परिजनों को बेहतर इलाज के लिए दोरनापाल रवाना किया। पुलिस कप्तान अभिषेक मीना ने इस मानवीय कार्य के लिए चिंतलनार कैंप के सभी जवानो की सराहना की है।

वेब डेस्क, IBC24