पंजाब नेशनल बैंक के कब्ज़े में बिलासपुर का सिटी-36 मॉल | city 36 moll of bilaspur occupied by Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक के कब्ज़े में बिलासपुर का सिटी-36 मॉल

पंजाब नेशनल बैंक के कब्ज़े में बिलासपुर का सिटी-36 मॉल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 1, 2017/3:47 am IST

 बिलासपुर के सिटी थर्टी सिक्स मॉल पर पंजाब नेशनल बैंक का कब्जा हो गया। बैंक की पांच करोड़ रुपए की उधारी नहीं चुकाने के कारण हाईकोर्ट ने बैंक को कब्जे का अधिकार दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि फैसले के आने तक वो संपत्ति को सुरक्षित रखे।मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी। सिटी माल प्रबंधन कई नोटिस के बाद भी कर्ज नहीं चुका रहा था, इसे लेकर बैंक ने कलेक्टर कोर्ट में मामला लगाया । कलेक्टर ने बैंक को अपनी वसूली के लिए माल पर कब्जे के आदेश दिए। इसके खिलाफ माल प्रबंधन हाईकोर्ट आ गया कोर्ट ने भी बैंक के फेवर में आदेश दिया है। माल कांग्रेस के पूर्व मंत्री केके गुप्ता के परिवार का है। उनके पुत्र संजय गुप्ता इसे संचालित करते हैं। कहा जा रहा है, कर्ज की वास्तविक राशि पांच करोड़ रुपए से कहीं ज्यादा है, लेकिन पेपर्स में पांच करोड़ का ही जिक्र है।