सीएम बघेल ने सदन के पटल पर रखा 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट, कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

सीएम बघेल ने सदन के पटल पर रखा 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट, कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई है। बुधवार को सीएम भूपेश ने 2500 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। बजट पर गुरुवार को चर्चा होगी। इसके पहले सरकार ने 4 संशोधन विधेयक पेश किए हैं।

पढ़ें- बृजमोहन अग्रवाल ने की नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग, स

उद्योग मंंत्री कवासी लखमा ने नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को निरस्त करने का संकल्प लाया।

पढ़ें- ICC T20 Rankings : राहुल तीसरे स्थान पर कायम, कोहली…

वहीं इस पर विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की है। संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि, इसकी कॉपी उपलब्ध करा दी गई थी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इसकी जानकारी दे दी गई थी। 

पढ़ें- ममता बनर्जी ने सिंघु बॉर्डर के किसानों से की बातचीत…

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा है कि इसमें बहुत सारे दस्तावेज नहीं हैं। इसे लेकर 3-4 मीटिंग में जो भी निर्णय लिए गए हैं उसकी कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। चर्चा के लिए तारीफ तय की जाएगी।