PM मोदी से सीएम चौहान ने की मुलाकात, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर हुई चर्चा

PM मोदी से सीएम चौहान ने की मुलाकात, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन हम आगे तीसरी वेव को नियंत्रित कर पाए इसमें पूरी ताकत से जुटे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते रहना है, इस सबके बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी, होटल-रेस्टोरेंट..जिम और शॉपिंग मॉल..धा…

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, पिछले साल राज्यों को GDP के 5.5% तक ऋण लेने की छूट थी, इस साल ये घटकर 4.5% हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम ना रूकें इसलिए राज्य फिर से GDP का 5.5% ऋण ले पाएं ऐसी व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें: ‘यदि कोई रोया तो मैं उसे सपने में आकर डराऊंगा’, माता-पिता के लिए भा…

सीएम ने कहा कि 21 जून को CM समेत तमाम मंत्री फील्ड में दौरे पर जाएंगे, वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे