CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
Cm Chouhan On Congress: बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बीना में BPCL रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जी20 की सफलता के बाद पीएम मोदी mp आएं है। मोदी जी आज विश्व के कल्याण की बात कर रहे है । सीएम ने चंद्रयान के लिए मोदी जी का अभिनंदन भी किया। मोदी जी ने जो BPCL रिफाइनरी की आधारशिला रखी है उससे पूरे बुंदेल खंड के लोगों का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री की सौगात से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा, करीब 1 लाख 5 हजार 20 करोड़ का निवेश आएगा 276600 से ज्यादा रोजगार मिलेगा।
Cm Chouhan On Congress: तो वहीं सीएम चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभिशापी है। कांग्रेस ने हमेशा बुंदेलखंड को सुखा रखा। आज पूरा प्रदेश बदल रहा है,कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था प्रधानमंत्री जी ने 2 लाख प्रधानमंत्री आवास भेजे थे, कमलनाथ जी ने वापस कर दिए, जो प्रधानमंत्री जी ने 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया था, कांग्रेस ने उसे भी शुरू नहीं किया प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि शुरू की, लेकिन कांग्रेस ने उसकी सूची तक नहीं भेजी मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेसी अभिशाप थे, लेकिन प्रधानमंत्री जी आज वरदान बनकर आए हैं।