सीएम कमलनाथ ने विप्रो के चेयरमेन आर प्रेमजी से की मुलाकात, IT सेक्टर में निवेश का दिया न्योता
सीएम कमलनाथ ने विप्रो के चेयरमेन आर प्रेमजी से की मुलाकात, IT सेक्टर में निवेश का दिया न्योता
भोपाल। वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए दावोस पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विप्रो के चैयरमेन रिशाद प्रेमजी से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आर प्रेमजी को मध्यप्रदेश में बेहतर निवेश माहौल की जानकारी देते हुए आईटी पार्क और आईटी सर्विस यूनिट खोलने का न्यौता दिया।
ये भी पढ़ें:चपरासी और कम्प्यूटरऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, बीआरसी अधिकारी के कहने पर मांगी थी रकम !
इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने आर प्रेमजी से कहा कि यदि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में इन्वेस्ट करने का प्लान करेगी तो उनकी कंपनी की पूरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सहयोग किया जाएगा, जिसके बेहतर परिणाम उन्हे मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब 1 फरवरी को होंगे छात्र संघ च…
बता दें कि व्रिपो आईटी सेक्टर में एक बड़ी और नामी कंपनी है। 24 जनवरी तक चलने वाले वर्ल्ड इकॉनामी फोरम के दौरान मुख्यमंत्री पूरी दुनिया के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने और अपनी कंपनी खोलने का न्यौता दे रहे हैं जिससे प्रदेश में रोजगार पैदा किए जा सकें।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने प्रत्याशी ले रहे टोटके का सहारा! इस …

Facebook



