बाघों की मौत पर सीएम कमलनाथ ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

बाघों की मौत पर सीएम कमलनाथ ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

  •  
  • Publish Date - August 2, 2019 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। ‘टाइगर स्टेट’ मध्यप्रदेश में बाघों की मौत के मामले को लेकर सीएम कमलनाथ ने संज्ञान लिया है। बांधवगढ़ में टाइगर और दो शवकों की मौत के मामले में सीएम ने जांच के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रबंधन अब तक आपसी लड़ाई और जहरीले कीड़े के काटने से बाघ की मौत होना बता रहा है।

ये भी पढ़ें: जिले में पिछले 16 घंटों से बारिश का कहर, कई गांवों का जिले से टूटा संपर्क

टाईगर स्टेट का दर्जा मिलते ही बांधवगढ़ में बाघों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं सूबे के मुखिया कमलनाथ ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाए। उन्होंने कर्मचारी समेत अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि बाघों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारियों पर 21 लाख 

बता दे कि बाघों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश में महज 9 महीने में 23 बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को ही दो बाघों की मौत के बाद अब तीसरे बाघ की हालत गंभीर होने और चौथे बाघ टी-33 की तलाश की जा रही है।