किसान उद्यमी कार्यशाला में सीएम रमन सिंह ने किसानों को दिलाई शपथ

किसान उद्यमी कार्यशाला में सीएम रमन सिंह ने किसानों को दिलाई शपथ

  •  
  • Publish Date - August 27, 2017 / 09:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

 

रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित युवा किसान उद्यमी कार्यशाला में सीएम रमन सिंह ने किसानों को नए भारत के निर्माण की शपथ दिलाई … और कहा कि कृषि को लेकर युवाओं की सोच बदली है…..इसके साथ ही सीएम ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज के युवा ज्यादा से ज्यादा खेती में रुचि ले रहे है…..।वहीं रमन ने बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज ज्यादा से ज्यादा लड़कियां कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बना रही है…। इसके अलावा सीएम ने कृषि के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के लिए कृषि विशेषज्ञों की भूमिका को भी अहम बताया….। आपको बता दें कि शनिवार को इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा किसान उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया था …जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने किया ।