लोक सुराज: बालोद दौरे से वापस लौटे सीएम रमन सिंह
लोक सुराज: बालोद दौरे से वापस लौटे सीएम रमन सिंह
रायपुर: लोकसुराज अभियान के दौरान बालोद जिले के दौरा पर गए सीएम रमन सिंह वापस राजधानी लौट आए हैं. मीडिया से मुखातिब हुए हुए सीएम रमन सिंह ने लोकसुराज अभियान को लेकर जानकारी दी है. साथ भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए सीएम रमन ने कहा- ‘प्रदेश में अभी समाधान शिविर चल रहा है.. भूपेश बघेल की समस्या का भी समाधान करेंगे.. सभी लोग आकर मिले तो अच्छी बात होगी’. आपको बतादें आज शाम भूपेश बघेल सीएम रमन सिंह से ज़मीन विवाद के सिलसिले में मुलाकात करने वाले हैं.

Facebook



