सीएम शिवराज ​ने ​’अटल संग्रहालय’ के लिए 10 एकड़ जमीन देने की घोषणा की, ग्वालियर में बनेगा संग्रहालय

सीएम शिवराज ​ने ​'अटल संग्रहालय' के लिए 10 एकड़ जमीन देने की घोषणा की, ग्वालियर में बनेगा संग्रहालय

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में आज विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में अटल संग्रहालय के लिए 10 एकड़ देने की घोषणा की है। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज कहां गुंडों के बीच फंसे थे, कांग्रेस ने जनता को दूल्हा किसी को बताया और दूल्हा किसी और को बना दिया।

ये भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- तुम कहते हो सिंधिया गद्दार है, मैं कहता हूं तुम सबसे बड़े…

इसके पहले आज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस शासन के 15 महीने में कोई योजना नही दी गई, कर्जमाफी पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कही थी, अगर शिवराज कोई वायदा करेंगे तो करके दिखाएंगे, नहीं तो कुर्सी छोड़ देंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सर्टिफिकेट भी मुझसे धोखे में बंटवा दिए, लेकिन बैंकों में पैसा नहीं आया। सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम कहते हो सिंधिया गद्दार है मैं कहता हूं तुम सबसे बड़े गद्दार हो।

ये भी पढ़ें: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान, नौजवान कोरोना सं​क्रमित हों…

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने CM शिवराज सिंह से अटल संग्रहालय के लिए 10 एकड़ जमीन देने की मांग की, जिसे सीएम ने तत्काल मंजूरी दे दी है।