सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ की जगह बनेगा ‘चंबल प्राग्रेस वे’, जल्द शुरू होगा काम

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ की जगह बनेगा ‘चंबल प्राग्रेस वे’, जल्द शुरू होगा काम

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
Published Date: May 17, 2020 9:03 am IST

भोपाल। मंत्रालय में मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी-अभी मंत्रालय में हुई मीटिंग में ये फ़ैसला लिया गया है कि मेरे पिछले कार्यकाल में जो ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फ़ैसला लिया था और जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उसे एक नए प्रारूप में ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब ऑयल टैंकर पलटने से 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 2 घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीएम ने कहा कि ये ‘चंबल प्राग्रेस वे’ चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनों तरफ़ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक व्यवस्थाएँ बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल की पहल, राज्य और सीमाओं पर प्रवासी श्रमिकों के चाय, नाश्ता, भोजन व परिवहन का निशुल्क प्…

सीएम ने ये भी कहा कि इस मामले में उनकी केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अभी इस मुद्दे पर फ़ोन से चर्चा हुई है, हम दोनों बहुत जल्दी ही इस ‘चंबल प्राग्रेस वे’ का भूमिपूजन करेंगे और काम चालू करेंगे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, 10 परिजनों समेत डॉक्ट…

 

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।