CM शिवराज के नवनियुक्त OSD तुषार पांचाल ने पद संभालने से किया इनकार, PM मोदी पर किए पुराने ट्वीट्स को लेकर हुए थे ट्रोल

CM शिवराज के नवनियुक्त OSD तुषार पांचाल ने पद संभालने से किया इनकार, PM मोदी पर किए पुराने ट्वीट्स को लेकर हुए थे ट्रोल

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
Published Date: June 8, 2021 11:03 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नवनियुक्त OSD तुषार पांचाल ने सीएम के OSD का पद सम्भालने से इनकार कर दिया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘OSD का पद नहीं सम्भाल पाऊंगा’। दरअसल, PM मोदी और BJP पर किए पुराने ट्वीट्स को लेकर वे ट्रोल हो रहे थे, सोशल मीडिया समेत तमाम प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के अलावा BJP नेताओं ने भी विरोध जताया था।

read more:दो युवकों ने युवती पर फेंका एसिड, इलाज के लिए अस्पताल भेजी गई पीड़िता, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि तुषार पांचाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) पदस्थ किए गए हैं। संविदा आधार पर उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को पांचाल की नियुक्ति के आदेश जारी किए। तुषार मुंबई के रहने वाले हैं। साल 2015 से सीएम शिवराज का सोशल मीडिया संभाल रहे हैं। इन्हें संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है। बताया जाता है कि तुषार वॉर रूम कम्युनिकेशन के एक्सपर्ट हैं।

read more:बड़ी खबर: महात्मा गांधी की परपोती को हुई 7 साल की सजा, जानिए किस जुर्म में कोर्ट ने दिया दोषी करार

वहीं, तुषार के ओएसडी बनने के बाद कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेरा है। कांग्रेस ने तुषार के कुछ पुराने ट्वीट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ लिखा है। इन ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज पर कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेस ने लिखा है कि ‘शिवराज ने छेड़ी मोदी के खिलाफ जंग, मोदी के घोर विरोधी को बनाया ओएसडी। सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने, उनके कद को छोटा करने और बीजेपी के सिद्धांतों पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को शिवराज ने अपना ओएसडी बनाया है।’

read more: 12वीं की परीक्षा के विषय और प्रक्रिया पर उठे सवाल, …

बताया जा रहा है कि तुषार सीएम शिवराज के साथ 2015 से जुड़े हुए हैं। 2018 में चुनावी कैंपेन का जिम्मा भी तुषार के पास ही था। 18 महीने के लिए एमपी में जब बीजेपी सत्ता से बेदखल हुई थी, तब तुषार ही शिवराज का सोशल मीडिया संभाल रहे थे। इस दौरान वह कमलनाथ के खिलाफ एग्रेसिव कैंपेन को धार दिया था। शिवराज चौथी बार जब सत्ता में लौटे तो भी तुषार पंचाल उनके साथ थे।

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।