भोपाल । राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रात: 9:00 बजे आयोजित होगा। CM शिवराज भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। सागर में मंत्री भूपेंद्र सिंह ध्वजारोहण करेंगे, वहीं जबलपुर में मंत्री गोपाल भार्गव ध्वजारोहण करेंगे, दमोह में मंत्री गोविंद राजपूत ध्वजारोहण करेंगे।
Read More News: फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? 20 अगस्त तक इस राज्य में आ सकते हैं 4.6 लाख मामले, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, आदि आवश्यक पालन करना सुनिश्चित करेगें। बैठक व्यवस्था को अंतिम रूप हेतु आकाश श्रीवास्तव एस.डी.एम. हुजुर, संजय श्रीवास्तव एस.डी.एम. टी.टी.नगर एवं चन्द्रशेखर श्रीवास्तव कार्य. मजिस्ट्रेट हुजूर 14 अगस्त 2021 को सांय काल तक सीटों पर पर्ची लगाने की व्यवस्था को पूर्ण कर उच्च अधिकारियों को सूचना एवं अवलोकन कराना सुनिश्चित करेंगे।
Read More News: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान निकला 1000 साल पुराना शिवलिंग, पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया परमारकालीन शिवलिंग
जिन अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न गेटों पर लगाई गई है वह महत्वपूर्ण / अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों / अधिकारियों के आवागमन के समय पूर्णतः सतर्क रहेगें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखेगें कि इस समारोह में शामिल होने के लिये आने वाले अतिथियों के सम्मान में कोई कमी न रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समारोह के उपरांत अतिथिगणों के वाहनों को कॉल करने की व्यवस्था का विशेष रूप से प्रोटोकॉल के अनुरूप वाहनों को कॉल किये जायें। पुलिस उप निरीक्षक रेंज गोपाल शहर रेंज कृपया इस संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधितों को देने का कष्ट करेंगे। संबंधित अधिकारी / कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।