सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई दरियादिली, पटाखा व्यापारी को कराया रिहा, उनकी बेटी के लिए भेजा तोहफा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई दरियादिली, पटाखा व्यापारी को कराया रिहा, उनकी बेटी के लिए भेजा तोहफा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के इच्छुक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अवैध तरीके से पटाखा बेचने के आरोप में गिरफ्तार विक्रेता को न केवल रिहा कराया बल्कि उसकी नाबालिग बेटी के लिए उपहार भी भिजवाया। पुलिस वैन के सामने बेटी द्वारा पिता को छोड़ने की बार-बार की जा रही याचना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी ने यह कदम उठाया। घटना की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री के करीबी सहायक शलभ मणि त्रिपाठी ने पुष्टि की कि पटाखा विक्रेता को पकड़ने की घटना बुलंदशहर के खुर्जा कस्बे की है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: मध्यप्रदेश में आज 1012 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 संक्रमितों की मौत

स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को खुर्जा के मुडेखेड़ा रोड से बच्ची के पिता को अवैध रूप से पटाखा बेचने के आरोप में कुछ अन्य लोगों के साथ पकड़ा था। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पुलिस वैन के सामने पिता को छोड़ने की याचना कर रही है और पुलिस वाले उसे नजर अंदाज कर रहे हैं। यहां तक वैन चालक बच्ची को धक्का देते हुए भी दिख रहा है।

Read More: सीमा पर जवानों ने मनाई दीवाली, जमकर किया डांस और जलाए पटाखे, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई

वीडियो वायरल होने के बाद योगी ने पाया कि पुलिस कर्मी का व्यवहार ‘असंवेदनशील’ था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केवल बच्ची के पिता को रिहा करने का आदेश दिया बल्कि बच्ची के लिए दिवाली का उपहार भी भिजवाया। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस द्वारा लड़की को मिठाई भेजने की पुष्टि की है।

Read More: सीएम शिवराज ने झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मनाई दीवाली, मिष्ठान और फल वितरण कर की खुशहाली की कामना