कांग्रेस ने किया चुनाव अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति का ऐलान, मंत्री शिव डहरिया बने संयोजक

कांग्रेस ने किया चुनाव अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति का ऐलान, मंत्री शिव डहरिया बने संयोजक

कांग्रेस ने किया चुनाव अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति का ऐलान, मंत्री शिव डहरिया बने संयोजक
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 30, 2019 11:21 am IST

रायपुर। आज कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। चुनाव समिति में 45 सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं। साथ ही प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा भी की गई है, इस समिति में 21 लोगों को शामिल किया गया है। वहीं घोषणा पत्र समिति के संयोजक नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें — हाउसिंग बोर्ड के आवासीय मेले में अंतिम दिन भी लगी भीड़, लोगों ने लिया 20 फीसदी छूट का लाभ

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आज राजीव भवन में रखी गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में​ निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है, आने वाले तीन दिनों तक प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ पहले जिला संगठन, फिर मोर्चा संगठन और तीसरी बैठक चुनाव समिति की हुई। बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि जिला चयन समिति की बैठक के बाद मैं आश्वस्त हूं। पुनिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव से बेहतर परिणाम इस निकाय चुनाव में आएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें — GST से राज्यों को हो रहा नुकसान ! कांग्रेस शासित प्रदेश के वित्त मं…

इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिला चयन समिति को कल तक नाम का पैनल भेजने के निर्देश दिए गए हैं, 1 दिसंबर से प्रदेश चयन समिति की बैठक शुरु हो जाएगी, अधिकांश नामों की घोषणा 3 दिसंबर को कर दी जाएगी। जहां पैनल में एक से ज्यादा नाम होंगे, वहां के नाम एक दिन बाद जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें — आ रही हूं आपके घर- मुझे जिंदा जलाएं, धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com