Rohan Gupta Emotional Letter : कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, मल्लिकार्जुन को लिखा भावुक पत्र, बयां किया अपना दर्द

Rohan Gupta Emotional Letter: Congress candidate Rohan Gupta resigned from the party, wrote an emotional letter to Mallikarjuna, expressed his pain.

Rohan Gupta Emotional Letter : कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, मल्लिकार्जुन को लिखा भावुक पत्र, बयां किया अपना दर्द

Rohan Gupta Emotional Letter

Modified Date: March 22, 2024 / 06:27 pm IST
Published Date: March 22, 2024 6:27 pm IST

Rohan Gupta Emotional Letter : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। तो वहीं लगातार कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। इस बीच, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने अब पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं रोहन गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी डाली है जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

read more : High Court on Civil Judge Exam : सिविल जज परीक्षा पर HC का आदेश, 100 से ज्यादा दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिली राहत 

रोहन गुप्ता ने लिखा कि, व्यक्तिगत संकट के बीच, मैंने पिछले तीन दिन अपने पिता के साथ बिताए, जबकि वह गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे थे, जिससे मुझे वास्तव में उनके दृष्टिकोण को समझने में मदद मिली। उन्होंने पिछले 40 वर्षों में विश्वासघात और तोड़फोड़ की घटनाओं का वर्णन किया और बताया कि कैसे नेता अपने बुरे कामों के बावजूद बच निकले। उन घटनाओं के घाव अभी भी ठीक नहीं हुए हैं जिन्हें मैं उनके आंसुओं में देख सकता था।

 ⁠

 

वह नहीं चाहते कि मैं भी उतनी ही कीमत चुकाऊं, क्योंकि पिछले दो वर्षों में मैं जिस मानसिक आघात से गुजरा हूं, उसे पूरे परिवार ने देखा है, जो संचार विभाग से जुड़े वरिष्ठ नेता के कारण हुआ था। मेरे पिता मेरे साथ वही सब घटित होने की कल्पना कर सकते थे जो मैं नहीं कर सकता था। उन्होंने इसे सहन किया और अंततः अपना स्वास्थ्य खराब कर लिया और बायपास सर्जरी करा ली, जो वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं ऐसा करूं। हम दोनों योद्धा हैं और पिछले 40 वर्षों से अपनी-अपनी भूमिका में पार्टी के लिए विभिन्न लड़ाइयां सफलतापूर्वक लड़ी हैं। मैं किसी चीज़ से नहीं डरता. लेकिन जब मुझे धोखा देने की व्यवस्थित साजिश हो तो मुझे आवाज उठाने की जरूरत है।’ मेरी विनम्रता को मेरी कमजोरी न समझा जाए. मैंने अपना पाठ कठिन तरीके से सीखा है।

 

मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लिया। अब मैं संचार विभाग से जुड़े नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन के कारण पिछले 15 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद पार्टी छोड़ने का एक और सबसे कठिन निर्णय ले रहा हूं। जिस व्यक्ति ने पिछले दो वर्षों से मुझे अपमानित किया है, जो व्यक्ति पिछले तीन दिनों से ऐसा करने से नहीं हट रहा है, मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भी ऐसा करने से बाज नहीं आएगा और कोई भी उसे रोक नहीं पाएगा। लेकिन अब मैं अपने आत्मसम्मान पर और कोई प्रहार करने के लिए तैयार नहीं हूं।’

 

टूटे दिल से मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है जो बहुत कठिन है लेकिन मेरे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जरूरी है। अब मेरी नैतिकता मुझे पार्टी में बने रहने की इजाजत नहीं देती। उसी नेता ने अपने अहंकारी और असभ्य व्यवहार से पार्टी को भी नुकसान पहुंचाया है। अपनी चरम वामपंथी मानसिकता के कारण उन्होंने सनातन धर्म के अपमान पर पार्टी की चुप्पी सुनिश्चित की, जिससे मुझे व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंची और मुझे राष्ट्रीय टीवी पर सनातन धर्म के विपक्षी अपमान से जबरदस्ती रोका गया। इससे पार्टी की छवि और पार्टी के नेताओं के मनोबल को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

 

नेतृत्व को इस प्रकार के नेताओं की ऐसी गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जो ईमानदार कार्यकर्ताओं और नेताओं की आत्मा पर अपमान की छाप छोड़ती है और उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर करती है। कुछ लोगों को यहां साजिश नजर आ सकती है लेकिन जो लोग मेरे करीब हैं वे मेरा दृष्टिकोण समझेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years