CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा से मिलने का समय नहीं मिलने पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा से मिलने का समय नहीं मिलने पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
CBI के डायरेक्टर आलोक वर्मा के रायपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं मिलने पर कांग्रेस ने CBI सहित केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता सुशील शुक्ला ने बयान जारी करते हुए कहा कि UPA सरकार के समय में CBI को केंद्र का तोता बताने वाली भाजपा अब CBI को अपना पिठ्ठू बना चुकी हैं। आपको बता दें कि CBI चीफ के रायपुर दौरे पर कांग्रेस ने मिलने के लिए समय मांगा था। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दर्जनों ऐसे घोटाले और घटनाएं है जिसमें CBI जांच की आवश्कता है, मगर केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर CBI से किसी को मिलने नहीं दे रही है।

Facebook



