रायपुर। महासमुंद नगर पालिका के लिए अध्यक्ष का चुनाव होना है। जिसके लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन के लिए अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। पर्यवेक्षकों में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के साथ पियूष कोसरे का नाम शामिल है। बता दें कि 4 अगस्त को पालिकाध्यक्ष के लिए महासमुंद में चुनाव होने हैं। कांग्रेस हर चुनाव को प्रदेश में बड़ी ही गंभीरता से लड़ रही है क्योंकि अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस नहीं चाहेगी की विरोधी भाजपा को किसी चुनाव में जीत कर वापसी करने का मौका मिले।