कांग्रेस ने किया मितानिन बहनों का सम्मान, स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के लिए सराहा

कांग्रेस ने किया मितानिन बहनों का सम्मान, स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के लिए सराहा

कांग्रेस ने किया मितानिन बहनों का सम्मान, स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के लिए सराहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 25, 2019 7:06 am IST

रायपुर। फाफाडीह राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी के नेतृत्व में मितानिन दिवस अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी, पीसीसी के पूर्व महामंत्री संजय पाठक ने कहा कि, मितानिन बहनों का कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है, जो दिन-रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है, अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है।

यह भी पढ़ें —कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का गंभीर आरोप, कहा- मेडिकल काउंसिल में पदस्थ अधिकारी कर रहे हैं पु…

वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मितानिन बहनों की समस्या के समाधान के लिए पिछले 15 वर्षों तक अनेकों प्रदर्शनों में कंधे से कंधा मिलाकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाईयां लड़ी है। मितानिन बहनों के बीच सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरांवित महसूस कर रहा हूं। आप सभी के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है, आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — आज हो सकता नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर तीन बजे राज्…

इनके अलावा फाफाडीह राजीव गांधी वार्ड में मितानिन सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता पीसीसी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है, उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है। आप सभी को इस अवसर पर सम्माननित करते हुए हर्ष हो रहा है।

यह भी पढ़ें — CG Assembly: शीतकालीन सत्र में पहली बार सदन में गाया गया राजगीत, दि…

कार्यक्रम में रमण मंदिर वार्ड की पूर्व पार्षद, न.पा.नि.रायपुर जोन 02 अध्यक्षा नीतू घनश्याम तिवारी ने मितानिन बहनों को तिलक लगाकर सम्मान किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी दौलत रोहड़ा, वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील भूवाल, गुलाब मखीजा, अरुण ठाकुर, सचिन अग्रवाल, बसंत पटेल, प्रवेश लखवानी, कामरान अंसारी, ने उत्कृष्ट कार्य के लिए संबोधित किया। कार्यकम का आभार वार्ड अध्यक्ष कमल धृतलहरे ने किया। जहां वार्डवासी एवं ब्लॉक कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com