मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की डेयरी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की डेयरी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

  •  
  • Publish Date - December 24, 2017 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपालमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की दूध डेरी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए कहा है कि सीएम अपने बेटे की दूध डेरी मे होने वाले इन्वेस्टमेंट को सार्वजनिक करें। अरुण यादव ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चैहान के बेटे ने विदीशा में 7 करोड़ रुपए की लागत से दूध डेरी बनाई है। जिसके लिए हॉलेंड से 200 गायों की खरीदी हुई है

भोपाल गैंगरेप के चारों दोषियों को उम्रकैद,मात्र 36 दिन में फैसला

इसी डेरी से निकला दूध जिसे सुधामृत नाम दिया गया है उसे 65 रुपए प्रति लीटर बेचा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप भी लगाया है कि दूध डेरी के विज्ञापन के लिए सरकारी एजेंसी माध्यम प्रचार कर रही है। वहीं प्रदेश कांग्रेस ने मांग भी की है कि सरकार दूध का कारोबार करने वाले बदहाल किसानों के लिए 50 रुपए प्रति लीटर दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे। उधर बीजेपी नेता कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि सीएम के बेटे पर सवाल खड़े करने के पहले कांग्रेस ये बताए कि उनके दफ्तर का खर्चा कैसा चल रहा है।

 

वेब डेस्क, IBC24