नर्मदा घाट को दूध से शुद्ध कर रहे कांग्रेसी बोले सीएम के आने से अपवित्र हो गए थे घाट

नर्मदा घाट को दूध से शुद्ध कर रहे कांग्रेसी बोले सीएम के आने से अपवित्र हो गए थे घाट

  •  
  • Publish Date - May 24, 2017 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

 

हरदा के हंडिया तट पर आज कांग्रेस के नेताओं ने सियासी रोटी सेंकने की कोशिश की.. जिला कांग्रेस के नेताओं ने नर्मदा सेवा यात्रा के निकलने के लगभग एक महीने बाद नर्मदा घाट को पानी और दूध से धोया.. इसके बाद कांग्रेसियों ने नर्मदा की पूजा अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान हंडिया भी आए थे, यहां उन्होंने मंच से नर्मदा के संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो कीं.. लेकिन रेत का अवैध उत्खनन पहले की तरह जारी है।

कांग्रेस नेता का कहना है कि झूठे मुख्यमंत्री के हंडिया आने से घाट अपवित्र हो गए थे, और कांग्रेस ने नर्मदा के जल और दूध से उसका शुद्धिकरण किया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस में गुटबाजी साफ नजर आई। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के स्थानीय विधायक आर के दोगने नदारद नजर आए।