संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती प्रकिया में मिलेगी प्राथमिकता, NHM ने जारी किया आदेश, स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी ​

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती प्रकिया में मिलेगी प्राथमिकता, NHM ने जारी किया आदेश, स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी ​

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 19000 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है, कल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन किया था। नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतन दिये जाने की मांग कर रहे हैं, निष्कासित साथियों और सपोर्ट स्टाफ को तत्काल NHM में वापस लिए जाए जाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3%, राष्ट्रीय औसत दर 10.8 फीसदी से…

इधर NHM ने वरीयता दिए जाने का आदेश जारी किया है, संविदा भर्ती प्रक्रिया में वरीयता दिए जाने के आदेश दिए गए हैं, अस्थाई तौर पर काम कर रहे संविदा कर्मियों को भर्ती प्रकिया में प्राथमिकता मिलेगी। ANM, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन को प्राथमिकता मिलेगी। कोरोना के दौरान 89 दिन काम करने वाले को चयन में 10% की वरीयता दी जाएगी। NHM ने कलेक्टर्स और CMHO को अनुभव पत्र देने के लिए पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: 45+ के टीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल, सीएम क…

उधर इंदौर में आयुष डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्नीशियन, फार्माशिस्ट की हड़ताल का आज दूसरा दिन है, CMHO ऑफिस के बाहर स्वास्थ्यकर्मी भीख मांग रहे हैं, भीख मांगकर लोगों को अपनी पीड़ा सुनाई जा रही है। कोरोना मरीजों की देखरेख में लगे इंदौर के 700 से ज्यादा चिकित्सा कर्मियों की हड़ताल का बुधवार को दूसरा दिन रहा..कोविड-19 आयुष चिकित्सकीय संघ के बैनर तले हुई हड़ताल में आज स्वाथ्यकर्मी पीपीई किट पहने सड़कों पर भीख मांगते नज़र आए। सीएमएचओ कार्यालय के बाहर ही स्वास्थ्यकर्मियो ने ये प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी देने के लिए बनाएं मोबाइल ए…

चिकित्साकर्मियों ने इस दौरान लोगों से अपनी पीड़ा बयां की, वहीं लोगों ने काम पर लौटने की समझाइश भी दी..आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई है.. होम आइसोलेशन की दवाई संक्रमितों को अब निगमकर्मी देने जा रहे है, इतना ही नहीं सैंपलिंग के साथ ही कोविड केयर सेण्टर, फीवर क्लिनिक में भी काम प्रभावित हो रहा है..इधर चिकित्साकर्मियों को प्रशासन स्तर से काम पर लौटने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है..बता दें अब संघ की मांग है कि समान वेतन समान अधिकार के साथ ही संविदा कर्मियों में संविलियन किया जाए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/d09iccXYQfo” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>