राजधानी में भी 19 अप्रैल तक ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू, जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, 19 जिलों में 7 से 9 दिनों का बंद

राजधानी में भी 19 अप्रैल तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू, जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, 19 जिलों में 7 से 9 दिनों का बंद

राजधानी में भी 19 अप्रैल तक ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू, जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, 19 जिलों में 7 से 9 दिनों का बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 13, 2021 4:51 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच भोपाल में कल रात 9 बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है…बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 52 जिलों में से करीब 19 जिलों में 7 से 9 दिन के लिए लॉकडाउन यानि कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है….सरकार का कहना है यह लॉकडाउन नहीं है, बल्कि कोरोना कर्फ्यू है और इस दौरान समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार बंद रहेंगे, सामान्य अवागमन प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़ें: जिंदा कोरोना मरीज को डेथ सर्टिफिकेट! पत्नी ने जिद कर मुंह देखने के लिए हटाया …

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अन्य राज्यों और जिलों में माल, सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इन्श्योरेंश कंपनियां, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं की गतिविधियों को छूट दी गई है…. इसके अलावा, केमिस्ट, किराना दुकानें (केवल घर पहुंच सेवा/होम डिलीवरी), पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानें तथा ठेले (हाट बाजार छोड़कर) वालों को इस कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: डीसीजीआई ने दी रूसी ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, जानें…

औद्योगिक मजदूरों, उद्योग हेतु कच्चा/तैयार माल, उद्योग के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवागमन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, टेलीकम्युनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, होम डिलीवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण/वितरण के लिए परिवहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों सहित कई गतिविधियों को इस कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: गद्दों में कपास की जगह भरा जा रहा उपयोग किया गया मास्क, पुलिस ने रं…

प्रदेश के जिन 19 जिलों में सात से नौ दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें भोपाल के अलावा इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, बैतूल, खरगोन, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, देवास, पन्ना शामिल हैं…इनमें से कुछ जिलों में नौ अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा और कुछ जिलों में 22 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com