बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौ तस्कर घायल

बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौ तस्कर घायल

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

बहराइच (उप्र), 21 जून (भाषा) बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गौ तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। घायल अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार रात मुखबिर की सूचना पर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के निबिया शाह मोहम्मदपुर गांव में मौजूद गौ तस्करों की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरने के बाद अपराधियों ने अवैध तमंचों से पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उबैदुल्ला घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अपराधी गोवध व गौ तस्करी के दर्ज मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उबैदुल्ला के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल व नकदी जब्त की है।

कुमार ने बताया कि उबैदुल्ला को पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया जा रहा है और भागने में सफल रहे तीनों गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि

सुरभि