Reported By: Mohnish Verma
,Bhavantar Yojana 2025/Image Source: IBC24
देवास: Bhavantar Yojana 2025: मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को 2025 में बड़ी राहत मिली। भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि दे रही है।
इस योजना के तहत 3 से 17 अक्टूबर तक हुए रजिस्ट्रेशन में 9 लाख 36 हजार किसानों ने पंजीकरण करवाया है। राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5,328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।
Bhavantar Yojana 2025: पिछले साल सोयाबीन का भाव 4,800 रुपए था। इस बार किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ देकर 5,300 रुपए से अधिक कीमत पर सोयाबीन खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 नवंबर को देवास से 1.33 लाख किसानों के खाते में 233 करोड़ रुपए और 26 नवंबर को इंदौर से 1.34 लाख किसानों के खाते में 249 करोड़ रुपए की भावांतर राशि जारी की।