IRS Garima Sharma News || Image- Indian Masterminds
IRS Garima Sharma News: नई दिल्ली: केंद्रीय भर्ती योजना के तहत आईआरएस अधिकारी गरिमा शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। गरिमा शर्मा मध्यप्रदेश कैडर के 2012 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी है। केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में वर्तमान में कार्यरत सुश्री गरिमा शर्मा, आईआरएस (आयकर कैडर: 2012) के पद को उन्नत करने के प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दे दी है।
स्वीकृत निर्णय के अनुसार, उप सचिव के मौजूदा पद को उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक के तौर पर फिर से नॉमिनेट किया जाएगा। बता दें कि, यह एक व्यक्तिगत पदोन्नति है जो विशेष रूप से उनके कार्यभार पर लागू होगी। शर्तों के अनुसार, यह पुनः पदनाम 1 जनवरी 2026 से या उस तिथि से प्रभावी होगा जिस दिन सुश्री शर्मा औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करती हैं। निदेशक स्तर का पदनाम 1 सितंबर 2029 तक वैध रहेगा, जिससे केंद्रीय कर्मचारी योजना के प्रावधानों के तहत अधिकतम अनुमत पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
IRS Garima Sharma News: इस आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह पदोन्नति एक व्यक्तिगत निर्णय है और इसका अर्थ उच्च शिक्षा विभाग के भीतर किसी स्थायी पुनर्गठन या कैडर-स्तर के परिवर्तन से नहीं है। यह पदोन्नति सुश्री शर्मा की स्वीकृत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि तक ही प्रभावी रहेगा और स्वीकृत कार्यकाल की समाप्ति पर स्वतः समाप्त हो जाएगा।
गरिमा शर्मा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति 2 सितंबर 2024 से प्रभावी हो गई है। इस अवधि के दौरान, वह केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत निर्धारित कार्यात्मक और प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुरूप निदेशक स्तर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उच्च शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं जारी रखेंगी।
Mrs. Garima Sharma #IRS IT 2012 has been re-designated as Director in Higher Education, Government of India.@IRSAssociation #Bureaucratsmag pic.twitter.com/rF62bKIn4j
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) December 16, 2025