Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,gwlior gurudwara controversy/ image source: IBC24
Gwalior Gurudwara Controversy: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिख समाज के दो दर्जन से अधिक लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। सिख समाज के लोगों का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गुरुद्वारे की संगत के पंचों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट की गई है जिससे समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पीड़ितों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
दरअसल ग्वालियर के नूरगंज स्थित गुरुद्वारे से जुड़े सिख समाज के लोग एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में बधाइयों का एक बैनर लगाया गया था। जिसमें संगत के पांच पंचों के फोटो लगाए गए थे।
आरोप है कि किसी व्यक्ति ने इस बैनर का फोटो निकालकर उसे एडिट किया बधाइयों से जुड़े शब्द हटा दिए और फोटो के साथ सोशल मीडिया पर यह लिखकर शेयर कर दिया कि बैनर में दिख रहे पांचों लोग गुरुद्वारे में चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। इस मामले में नूरगंज गुरुद्वारे के उपप्रधान जोरावर सिंह ने बताया कि यह पोस्ट न सिर्फ देशभर में, बल्कि विदेशों तक भी फैल चुकी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान के अलग-अलग गुरुद्वारों से व्हाट्सऐप के माध्यम से इस पोस्ट की जानकारी मिली। हैरानी की बात यह है कि यह फोटो उन लोगों तक भी पहुंची जो गुरुद्वारे में चल रहे निर्माण कार्य के लिए विदेश से फंडिंग कर रहे हैं जिससे समाज की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
गुरुद्वारा काफी पुराना है और उसकी जर्जर हालत के चलते मरम्मत और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने सिख समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका शिकायती आवेदन लिया और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक व्यक्ति द्वारा उनके गुरुद्वारे की संगत के पंचों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट की गई है जिससे समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पीड़ितों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।