मगरमच्छ ने खटखटाया घर का दरवाजा, किसान ने पकड़कर बकरी के खूंटे से बांधा…और फिर किया ये काम

मगरमच्छ ने खटखटाया घर का दरवाजा, किसान ने पकड़कर बकरी के खूंटे से बांधा...और फिर किया ये काम

  •  
  • Publish Date - October 11, 2019 / 04:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसे जो कोई भी सुनता है आश्चर्य चकित हो जाता है। एक मगरमच्छ ने एक किसान के घर में दस्तक दी तो किसान ने उसे पकड़कर बकरी बांधने वाले खूंटे में बांध दिया। और इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को वहां से ले जाकर बाहर छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें — सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को कटघरे में किया खड़ा, सिर्फ 50 हजार तक के कर्ज किए माफ, कामकाज पर भी उठाए सवाल

बता दें कि शिवपुरी के चिंताहरण मंदिर के पास रहने वाले बाथम परिवार के घर में एक मगरमच्छ घुस गया था। इस इलाके में मगरमच्छों की काफी संख्या है जिसके चलते आए दिन बाथम परिवार के घर में मगरमच्छ बिन बुलाए मेहमान की तरह चले आते हैं। जिसे लेकर परिवार में अच्छी-खासी दहशत रहती थी। परिवार को डर से छुटकारा दिलाने की नियत और हालात ने पेशे से किसान, राजू बाथम को मगरमच्छ को काबू में करने का गुर सिखा दिया है।

यह भी पढ़ें — भारत को राफेल मिलते ही पाकिस्तान के बदले सुर, कहा हम किसी हथियार की रेस में शामिल नही

गुरूवार को जब चिंताहरण मंदिर के पास रहने वाले राजू बाथम के घर तीन फुट लंबा मगरमच्छ आया तो राजू ने उसे पकड़कर उस खूंटे से बांध लिया जिससे वो अपनी बकरी बांधता है। राजू ने बताया कि दोपहर के वक्त जब घर के सभी लोग आराम कर रहे थे तभी उसे दरवाजों के खड़कने की आवाज सुनाई दी। उसने बाहर देखा तो दरवाजे पर मगरमच्छ मौजूद था, वह दरवाजे से घुसने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें — राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारत दौरा आज, महाबलीपुरम में जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता

तभी वह मगरमच्छ को पकड़कर खूंटे से बांध लिया और वन-विभाग को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद वन-विभाग की रेस्क्यू टीम आई और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। राजू का कहना है कि आए दिन इस इलाके में मगरमच्छ पहुंच जाते हैं जिसे लेकर उसका परिवार और आस-पड़ोस के लोग दहशत में रहते हैं और चैन से सो भी नहीं पाते। इस मामले में वन विभाग को बताया गय है लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं।

यह भी पढ़ें —  एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदेश के वकील आज हड़ताल पर, मनाएंगे प्रतिवाद दिवस

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/hxlS6uAKCUg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>