बारिश और तूफान से बर्बाद हुईं फसलें, मिट्टी में मिल गई किसानों की कमाई
बारिश और तूफान से बर्बाद हुईं फसलें, मिट्टी में मिल गई किसानों की कमाई
खरगोन। वैसे तो भारत सहित पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी से पीड़ित और परेशान है, वहीं दूसरी ओर किसानों की रीढ़ मानी जाने वाली उनकी मुख्य गेहूं की फसलों पर संकट के बादल छा गए हैं। शुक्रवार को खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के ग्राम बहादरपुरा, मोहना नागर खेड़ी सहित आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गाँवो में तेज आंधी और तूफान के साथ जमकर बारिश हुई जिसके चलते किसानों के खून पसीने से सिंची गई गेहूं की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव चारों मरीजों की हालत स्थिर, एम्स में वायरस टेस्टिंग की क्षमता भी हुई दोगुना
इस बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पीड़ित किसानों का कहना है कि इस वर्ष खरीफ की फसल भी अत्यधिक बारिश के चलते बर्बाद हो गई थी, वहीं दूसरी ओर रबी की फसल गेहूं और चने से काफी उम्मीदें बंधी थी। खेतों में फसलें तैयार हो गई थी बालियां पक कर तैयार थी सिर्फ फसल काटने की देर थी। लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टोटल लाक डाउन है। मजदूर मिल नहीं रहे, थ्रेसर, हार्वेस्टर उपलब्ध नहीं हो रहे है जिसके चलते तेज आंधी और तूफान के साथ हुई बारिश से गेहूं की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने विदेश से लौटने वाले 3100 लोगों की सूची इंदौर भेजी, …
ग्राम बहादरपुरा के पीड़ित किसानों का कहना है कि तेज आंधी तूफान और बारिश से खेतों में खड़ी उनकी गेंहू की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि फसलों का अविलंब सर्वे करवाया जाए एवं उचित मुआवजा दिलवाया जाए। ताकि किसान इस आर्थिक संकट से उबर सकें।
ये भी पढ़ें: प्रदेशवासियों के नाम सीएम का संबोधन, लाॅक डाउन पर आवश्यक वस्तुओं की…

Facebook



