डकैत ललित पटेल के आतंक से मिली आज़ादी, पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

डकैत ललित पटेल के आतंक से मिली आज़ादी, पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

  •  
  • Publish Date - August 7, 2017 / 03:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

सतना: एमपी और यूपी के सरहदी इलाकों में आतंक का पर्याय रहे इनामी डकैत ललित पटेल को सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। सतना पुलिस के लिये ये बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। डकैत ललित पर मध्यप्रदेश में एक लाख तीस हजार और उत्तरप्रदेश में दस हजार का इनाम घोषित था। रविवार शाम नयागांव थानाक्षेत्र के पोखरवार के जंगलों में डकैतों की मौजूदगी की ख़बर मिली थी। करीब 50 जवानों के साथ सतना एसपी ने डकैतों के ठिकाने को घेर कर सरेंडर के लिए कहा, लेकिन डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और क़रीब एक घंटे चली मुठभेड़ में डकैत ललित पटेल ढेर हो गया। सरगना के मारे जाने के बाद गिरोह के दूसरे सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस पार्टी जंगलों में सर्चिंग कर फरार डकैतों की तलाश में जुटी है। ललित के शव को चित्रकूट के जानकीकुंड अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। एक महीने पहले मुखबिरी के शक में थरपहाड़ से तीन युवकों को कोल्हुआ के जंगल ले जाकर ललित पटेल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।