बलिया में दलित युवती की गला काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

बलिया में दलित युवती की गला काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

बलिया (उप्र) 26 मार्च (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में शुक्रवार को दिनदहाड़े 19 वर्षीय एक दलित युवती की गला काट कर हत्‍या किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बांसडीह कस्बे के कांशीराम आवास में अपने माता-पिता के साथ रह रही युवती की आज दोपहर उसके आवास में गला काट कर हत्या कर दी गई।

यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में युवती के कथित प्रेमी ध्यानु पासवान को घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सहतवार थाना क्षेत्र के बघाव गांव का रहने वाला है।

यादव ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ध्यानु का युवती से पिछले कई साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और इस बीच युवती की शादी तय हो गई थी।

उन्होंने बताया कि अबतक मिली जानकारी के मुताबिक युवती प्रेम सम्बन्ध तोड़कर शादी करने के लिए तैयार हो गई थी जिससे नाराज ध्यानु ने आज दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय युवती घर में अकेली थी और दोपहर में जब उसकी मां घर लौटी तो बेटी की रक्तरंजित लाश देखकर पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज