रायपुर में दो हजार के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, 35 प्रतिशत मौत अकेले राजधानी में… देखिए
रायपुर में दो हजार के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, 35 प्रतिशत मौत अकेले राजधानी में... देखिए
रायपुर। शनिवार को रायपुर में 2138 नए कोरोना मरीज और 51 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई, जिसमें 5 पुरानी मौत भी शामिल है। इसी के साथ रायपुर में मरीजों की मौत का कुल आंकड़ा 2 हजार के पार हो गया। छत्तीसगढ़ में जहां अब कुल 7111 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं रायपुर में यह संख्या 2022 पहुंच गई। यह पूरे प्रदेश के कुल मौत के आंकड़े का 35 प्रतिशत है।
read more: मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम…
इस मामले में रायपुर सीएमएचओ डा. मीरा बघेल का कहना है कि उनका सबसे अधिक ध्यान मौत के आंकड़ों को कम करना है, जिसके लिए विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। जिससे समय पर इलाज शुरु हो सके। इलाज के लिए नए कोविड सेंटर के साथ ही जिला चिकित्सालय में 57 बेड के आईसीयू वार्ड की स्थापना भी की जा रही है। जिसमें कोरोना के अति गंभीर मरीजों का इलाज होगा। लेकिन लॉक डाउन के 15 दिन बीत जाने के बाद भी रायपुर में सबसे अधिक मौत हो रही है।
read more: रेमडेसिविर-ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का खुलासा, 9 इंजेक्…
बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले रायपुर में ही कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी। जिसके बाद से कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या रायुपर में ही बनी हुई है। प्रदेश में अन्य जिलों की अपेक्षा रायपुर में ही सबसे अधिक मौत हो रही है। लॉकडाउन के बाद रायपुर में मरीज और मौत की स्थिति इस प्रकार है
10 अप्रैल 3797 42
11 अप्रैल 2833 37
12 अप्रैल 3442 51
13 अप्रैल 4168 53
14 अप्रैल 3960 33
15 अप्रैल 3438 60
16 अप्रैल 3813 61
17 अप्रैल 3603 73
18 अप्रैल 2524 67
19 अप्रैल 2378 69
20 अप्रैल 2225 77
21 अप्रैल 3081 68
22 अप्रैल 3035 65
23 अप्रैल 3212 57
24 अप्रैल 2138 51

Facebook



