पांच रूपए में गरीबों का पेट भरने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार से गरीबों का सुख नहीं देख जाता

पांच रूपए में गरीबों का पेट भरने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार से गरीबों का सुख नहीं देख जाता

  •  
  • Publish Date - July 9, 2019 / 05:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पांच रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन कराने वाली वाली दीनदयाल रसोई योजना बीते 20 जून से बंद पड़ी है। जिस वजह से इस रसोई पर आश्रित रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

read more : नक्सल सहयोगी दंपति एटीएस के हत्थे चढ़ा, भोपाल के शाहपुरा में ​पहचान छिपाकर रह रहे थे आरोपी

रसोई में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि काफी समय से नगर निगम की तरफ से राशन नहीं उपलब्ध कराया गया जिसके बाद उन्होने नगर निगम के अधिकारियों से बात की। लेकिन अधिकारियों का कोई जवाब नहीं आया। जिस वजह से लोगों का पेट भरने वाली इस योजना पर ताला लगाना पड़ गया। भोपाल के अलावा ग्वालियर और इंदौर जैसे अन्य शहरों में भी यह योजना फिलहाल बंद है।

read more : मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी जेसीसीजे, भाजपा से मदद की आस

इस योजना के बंद होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट भी किया है कि कि कांग्रेस सरकार से गरीबों का सुख नहीं देख जाता। ‘सरकार की बुद्धि भ्रष्ट बंद हो गई है और हर अच्छी योजना पर कैंची चला रही है। शिवराज ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना हमने इसलिए प्रारंभ की थी ताकि गरीब आदमी को भरपेट सस्ता भोजन मिल जाए। लेकिन कांग्रेस इस योजना को बंद करके गरीब के पेट पर लात मार रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/rnPVnlwayQQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>