कॉलेज शिक्षकों ने भी मांगा 7वां वेतनमान, मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम हाउस तक निकालेंगे रैली

कॉलेज शिक्षकों ने भी मांगा 7वां वेतनमान, मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम हाउस तक निकालेंगे रैली

  •  
  • Publish Date - September 6, 2018 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7वां वेतनमान लागू करने को लेकर उच्च शिक्षा के कर्मचारियों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को रायपुर सहित पूरे प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया।

कॉलेज शिक्षकों का कहना है कि अगर सरकार 15 तारीख तक इनकी मांगे पूरी नहीं करती तो वे मुख्यमंत्री निवास तक अपनी रैली निकालेंगे। अपने प्रदर्शन के लिए इन्होंने एक महासंघ भी बनाया है महासंघ के सचिव गिरिश कांत पांडे बताते हैं कि 7वें वेतनमान की शिफारिशें मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लागू हो गई हैंलेकिन छग में इसके बारे में शासन गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का 10 सितंबर को भारत बंद,विपक्षी दलों के समर्थन का दावा

उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन पर ध्यान देती है तो चिकित्सा शिक्षा, कृषि, तकनीकी शिक्षा के ढाई हजार शिक्षकों को लाभ होगा।

वेब डेस्क, IBC24