भिलाई में डेंगू से एक और मौत आंकड़ा पंहुचा 43 के पार

भिलाई में डेंगू से एक और मौत आंकड़ा पंहुचा 43 के पार

  •  
  • Publish Date - September 22, 2018 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भिलाई। डेंगू की महामारी शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है। पाटन विकासखंड के ग्राम चुलगहन निवासी गगन रघुवंशी 11 वर्ष की डेंगू से मौत हो गई। मासूम गगन का पिछले आठ दिनों से रायपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें –जोगी कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों की घोषणा 26 को, मायावती के साथ आमसभा करेंगे जोगी

 दुर्ग-भिलाई शहर को मिलाकर डेंगू से 43 लोगों की जान जा चुकी है। बुखार की शिकायत पर 15 सितंबर को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डेंगू आईजीएम टेस्ट में पॅाजीटिव पाया गया। वायरस की वजह से किडनी और हार्ट में इन्फेक्शन की वजह से उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। शुक्रवार की शाम को ब्रेन ने भी काम करना बंद कर दिया था। सवाल यह भी है कि शहर से गांव में पांव पसार चुके डेंगू को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। आठ दिन पहले ही मासूम को डेंगू पीडि़त होने की रिपोर्ट सामने आई थी। इसके बावजूद अब तक चुलगहन में न तो स्वास्थ्य शिविर लगाया गया न ही घरों में दवा का छिड़काव किया गया।
वेब डेस्क IBC24