रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है। राजधानी के बड़ा अशोक नगर इलाके में गुरुवार को डेंगू से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू की रिपोर्ट भेजी है।
बताया जा रहा है कि बड़ा अशोक नगर निवासी शांति देवी साहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। डेंगू पीड़ित महिला के घर में कुछ दिन पहले नल से जोंक निकले थे। वहीं उनके परिजनों का कहना है कि मोहल्ले में गंदगी के कारण मच्छर बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप, कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर अंतिम 16 में बनाई जगह
मृत महिला के परिजनों का कहना है कि मोहल्ले में कई लोगो को बुखार की शिकायत है। बता दें कि मानसून की दस्तक के साथ ही डेंगू का खतरा फैलने की आशंका रहती है। बारिश का पानी जगह-जगह जमने के कारण मच्छर पनपते हैं। वहीं साफ-सफाई का अभाव भी एक बड़ा कारण है।
वेब डेस्क, IBC24