भिलाई में डेंगू से 17वीं मौत, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला | Dengue In Bhilai :

भिलाई में डेंगू से 17वीं मौत, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

भिलाई में डेंगू से 17वीं मौत, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 16, 2018/8:18 am IST

भिलाई। शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैडेंगू को खत्म करने शासनप्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लोगो को सभी निजी हॉस्पिटलों में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू से ख़ुर्सीपार के राजीव नगर निवासी एक और महिला की मौत हो गईखुर्शीपार के बापूनगर, गौतमनगर और राजीव नगर के इलाके में मातम पसरा है हर दुसरे दिन एक बच्चे की मौत हो रही है। इस इलाके में लगभग 250 लोग अस्पताल पहुंच चुके है। 32 वर्षीय पार्वती सिंह 11 अगस्त से सीएम नर्सिंग हॉस्पिटल कचांदुर में भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई

वहीं खुर्सीपार इलाके के 7 माह के मासूम अर्थव की भी डेंगू से मौत हो गई है। सेक्टर 9 अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। जिले में डेंगू से मौत का आंकड़ा अब 17 पहुंच गया है।

शहर में डेंगू के प्रकोप को रोकने में जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने का आश्वासन और दावा कर रहा है लेकिन इन सबके बाद भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक र जहां निगम शहर के सभी वार्डों में सफाई, दवाईयों का छिड़काव, फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल और निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को घरघर पहुंचा कर कूलर साफ करवाने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के चुनिंदा भाषण जो रहे चर्चाओं में, देखिए वीडियो

इन सबके बाद भी ख़ुर्सीपार के राजीव नगर में एक और महिला की मौत हो गईइस इलाके में लगभ250 लोग अस्पताल पहुंच चुके है। अब मौत का आंकड़ा 17 जा पहुंचा हैशहर में लोगों के मन में भय का माहौल है, जिसके चलते लोग छोटीछोटी बीमारी के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैंअस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही है

15 अगस्त को भी भिलाई में डेंगू के 76 मरीज मिले हैंजिनमें से सबसे अधिक खुर्सीपार क्षेत्र में 40 डेंगू के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैएक दिन में इतने अधिक संख्या मे डेंगू के पॉजिटीव मरीज मिलना प्रशासन की सभी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते है, और प्रशासन सिर्फ आश्वान पर आश्वासदे रहा है। वही अब सामाजिक संस्थाएं डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए मैदान में उतर गई हैं।

यह भी पढ़ें : मेडिकल बुलेटिन जारी, अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में कोई सुधार नहीं

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो अब 600 संदिग्ध मरीजो में ब्लड के सैम्पल में 300 डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सरकर ने सभी निजी अस्पतालों को अतिरिक्त बेड लगाने के और डेंगू के मरीजो को प्रथमिकता देने के निर्देश जारी कर दिए हैबीएसपी के पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत 14 निजी अस्पतालों में पूरी तरह निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers