धनुष तमिल-तेलगु-हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्म में करेंगे काम

धनुष तमिल-तेलगु-हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्म में करेंगे काम

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता धनुष तीन भाषाओं में बनने वाली एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘डॉलर ड्रीम्स’ के शेखर कामुला करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में की जाएगी। फिल्म के निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

निर्माण कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष और शेखर कामुला ने सिनेमा को आगे ले जाने के लिए कई बाधाओं को पार किया है। ये दोनों अब तमिल-तेलुगु-हिंदी भाषा की एक फ़िल्म के लिए साथ आ रहे हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम या इसकी पटकथा जाहिर नहीं की गई है।

शुक्रवार को धनुष की फ़िल्म ‘जगमे थनदिरम’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अभिनेता अभी हॉलीवुड की फिल्म ‘ द ग्रे मेन’ की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं। भाषा

स्नेहा उमा

उमा