Petrol Desel Price Mp Latest News 2021 : दिग्विजय सिंह ने कहा..पेट्रोल 30 और डीज़ल 25 रुपए हो सकता है सस्ता, राफेल खरीदी पर JPC बनाने की चुनौती भी दी
Petrol Desel Price Mp Latest News 2021 : दिग्विजय सिंह ने कहा..पेट्रोल 30 और डीज़ल 25 रुपए हो सकता है सस्ता, राफेल खरीदी पर JPC बनाने की चुनौती भी दी
Petrol Desel Price Mp Latest News 2021
इंदौर । इंदौर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। सिंह ने कहा की केंद्र सरकार बेहताशा महंगाई के लिए ज़िम्मेदार है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रफ़ायल ख़रीदी की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय दल बनाने की चुनौती दी। दिग्विजय सिंह कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कांग्रेसी नेताओं को श्रधांजलि देने के लिए इंदौर पहुँचे है।
read more: जमीन विवाद में आपस में भिड़ गए दो परिवार, 1 महिला सहित 7 घायल
श्रद्धांजलि सभा के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में सिंह ने कहा कि आज भी केंद्र सरकार हमारी यूपीए सरकार के समय पेट्रोलियम पर जो टेक्स लगता था । यदि उसे लागू कर दे तो पेट्रोल 30 और डीज़ल 25 रुपए सस्ता हो सकता है। मगर सरकार लोगों से महँगा पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के नाम पर सवा 4 लाख करोड़ रुपए वसूल चुकी है।
read more: छेड़खानी का विरोध किया तो प्रेमी ने प्रेमिका को किया आग के हवाले, अ…
वहीं, एक बार फिर रफ़ायल ख़रीदी को लेकर कहा कि फ़्रांस में इस मामले में जाँच शुरू हो गई है। जहाँ से कमीशन दिया गया उस देश में जाँच हो रही है । मगर जहाँ कमीशन खाया गया है वहाँ कोई बात नहीं कर रहा। बोफ़ोर्स ख़रीदी की जाँच के लिए हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने खुद संयुक्त संसदीय कमेटी बनाई थी। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो वे भी कमेटी बनाए।
read more: जड़ी-बूटी से भरी गाड़ी को रोककर कार्रवाई करना SDO को पड़ा भारी, आक्रो…
ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनाए जाने की ख़बर पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें बधाई दी। नेमावर हत्याकांड पर बोले कि फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलकर दोषियों को तीन महीने में फाँसी दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों पर अवैध उत्खनन में शामिल होने का आरोप लगाया।

Facebook



