SECL प्रबंधन द्वारा 32 श्रमिकों को बर्खास्त करने का मामला, मनेंद्रगढ़ विधायक कर रहे बहाली की मांग, GM बोले मुख्यालय स्तर का मामला

SECL प्रबंधन द्वारा 32 श्रमिकों को बर्खास्त करने का मामला, मनेंद्रगढ़ विधायक कर रहे बहाली की मांग, GM बोले मुख्यालय स्तर का मामला

SECL प्रबंधन द्वारा 32 श्रमिकों को बर्खास्त करने का मामला, मनेंद्रगढ़ विधायक कर रहे बहाली की मांग, GM बोले मुख्यालय स्तर का मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: June 22, 2020 3:11 pm IST

कोरिया। जिले के चिरमिरी में SECL प्रबंधन ने अपने 32 श्रमिकों को नाम में मात्रात्मक त्रुटि के कारण डिसमिस कर दिया था। प्रबंधन द्वारा यह कार्यवाही श्रमिकों के रिटायरमेंट होने के कुछ दिन पहले की गई। साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऐसे श्रमिक हैं जिनकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन को किये जाने की बात सामने आई । प्रबंधन द्वारा शिकायत मिलने के बाद जांच भी बैठाई गई पर मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद अभी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिन 32 श्रमिकों को डिसमिस किया गया है उनकी बहाली की मांग लगातार विनय जायसवाल द्वारा की जा रही है ।

ये भी पढ़ें: प्रयास और एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की तारीखें बढ़ी, अब 14 और 16 जुलाई को होंगी परीक्षा

दरअसल, इन श्रमिकों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । SECL द्वारा न तो डिसमिस करने की फ़ाइल दी जा रही है और न ही न्यायालय के आदेश के बाद बकाया पैसा दिया जा रहा है। वेस्ट चिरमिरी में रूफ बोल्टर पद पर लखन नामक श्रमिक को तीस साल तक काम करने के बाद लक्ष्मन बताकर रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले अक्टूबर 2018 में डिसमिस कर दिया गया। वहीं अल्ताफ खान नामक श्रमिक जो चिरमिरी ओपनकास्ट में मैकेनिकल फिटर पद पर काम करता था उसे 27 अक्टूबर 2017 को बर्खास्त कर दिया गया। अल्ताफ 1981 में इंटरव्यू देने के बाद भर्ती हुआ था जिसे पिताजी के गलत नाम के चलते डिसमिस किया गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला, ​विस के प्रमुख सचि…

बर्खास्त श्रमिकों की बहाली को लेकर मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कुछ दिनों पहले चिरमिरी में SECL के महाप्रबंधक कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था। 24 जून को इसे लेकर एक बैठक की जानी है देखना होगा श्रमिकों की बहाली को लेकर क्या निर्णय हो पाता है। श्रमिक गलत तरीके से सत्यपूजन मिश्रा नामक व्यक्ति की शिकायत पर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं वहीं विधायक जांच अधिकारियोंं पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। महाप्रबंधक घनश्याम सिंह पूछने पर सिर्फ इतना कह रहे हैं कि यह बिलासपुर मुख्यालय स्तर की बात है ।

ये भी पढ़ें: कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, सुबह स्कूल शिक्षा मंत्…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com