दिवंगत जवान की बेटी की शादी में शरीक हुए जिलाधिकारी

दिवंगत जवान की बेटी की शादी में शरीक हुए जिलाधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

गोरखपुर (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) गोरखपुर से सटे देवरिया जनपद के जिलाधिकारी अमित किशोर ने सीमा सुरक्षा बल के दिवंगत जवान की बेटी का अनुरोध स्वीकार करते हुए उसके विवाह समारोह में शिरकत की।

जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 88वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात रहे अजय कुमार रावत की 25 अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि रावत की बेटी शिवानी ने गत 29 नवंबर को उन्हें पत्र लिखकर इच्छा जताई थी कि वह एक दिसंबर को उसकी शादी में शिरकत करें तो उसे खुशी होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को सपरिवार शिवानी की शादी में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि एक जिलाधिकारी के नाते सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा सरकारी अधिकारियों के परिजन का मुश्किल वक्त में ख्याल रखना उनका फर्ज है।

भाषा सं सलीम प्रशांत

प्रशांत