सरकारी खरीद में धांधली पर जिला पंचायती राज अधिकारी निलंबित

सरकारी खरीद में धांधली पर जिला पंचायती राज अधिकारी निलंबित

सरकारी खरीद में धांधली पर जिला पंचायती राज अधिकारी निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 7, 2020 4:34 pm IST

लखनऊ, सात सितम्बर (भाषा) कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी खरीद में धांधली के आरोप में सुल्तानपुर के जिला पंचायती राज अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बेहतर जांच और निगरानी के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने के निर्देश सभी ग्राम पंचायतों को दिए थे। ये दोनों उपकरण बाजार में 2800 में उपलब्ध हैं, मगर इसके बावजूद चौहान ने खरीद प्रक्रिया को केंद्रीकृत करने की कोशिश की और 9950 रुपये का बिल पेश किया। इस धांधली के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

 ⁠

सिंह ने बताया कि चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई में आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के पंचायत उपनिदेशक को सौंपी गई है।

भाषा सलीम आशीष

आशीष


लेखक के बारे में