अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरके सिंह बने नए प्रभारी DME, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरके सिंह बने नए प्रभारी DME, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरके सिंह को नया प्रभारी DME बनाया गया है, वहीं डॉ पीके निगम को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:कक्षा 11वीं और 12वीं की पुस्तकें अब मिलेंगी ऑनलाइन, ऑर्डर करने पर डाक से भेजी जाएंगी घर, पाठ्यपुस्तक निगम उठाएगा डाक खर्च

स्वास्थ्य विभाग ने आरके सिंह को मेडिकल शिक्षा का प्रभारी संचालक (डीएमई) बनाया है, डॉ. आरके सिंह वर्तमान में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन है, इससे पहले वे राजनांदगांव में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, फॉरेंसिक मेडिसीन के भी एचओडी रहे, अब उन्हें विभाग ने प्रभारी डीएमई बनाया है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की दर तय, RT PCR और रैपिड…

वहीं इनकी जगह पर डॉ. पीके निगम को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर का प्रभारी अधिष्ठाता बनाया गया है,बता दें कि वर्तमान डीएमई डॉ आदिले पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें:मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस के व…