चार डीएसपी नकल करते धरे गए

चार डीएसपी नकल करते धरे गए

  •  
  • Publish Date - July 4, 2018 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। पुलिस अकादमी चंदखुरी में मंगलवार को परीक्षा के दौरान चार डीएसपी नकल करते हुए पकडे गए हैं।बताया जा रहा है कि 2016 बैच के डीएसपी की अकादमी में ट्रेनिंग चल रही थी। इस दौरान फर्स्ट फेज की लिखित परीक्षा चल रही थी।उस परीक्षा में  तीन महिला सहित चार डीएसपी उतर पुस्तिका के नीचे छोटी -छोटी पर्ची रखकर नकल कर रहे थे। जिन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की गई है। 

ये भी पढ़े –रेणु जोगी के सवाल का अमित ने मांगा जवाब, सदन में बीजेपी-कांग्रेस के बीच नोंकझोंक

 पुलिस मुख्यालय में चल रही इस परीक्षा में एडिशनल एसपी पूजा अग्रवाल और डीएसपी चंदन सिंह नेताम  परीक्षा नियंत्रक थे इन्ही दोनों ने इन चार डीएसपी को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा है।बता दें की पुलिस अकादमी में इस तरह की नकल की घटना की पहले भी सुचना आई है लेकिन कुछ दिनों के बाद ये सभी घटना आई गई हो जाती है।इस पूरे नकल प्रकरण में सबसे अधिक चौकाने वाली बात ये आई की परीक्षक के मौजूदगी के बाद एक महिला डीएसपी किताब लेकर परीक्षा हॉल में बैठी थी। 

वेब डेस्क IBC24