मतदाता सूची में गड़बड़ी, मप्र कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के निर्देश

मतदाता सूची में गड़बड़ी, मप्र कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 3, 2018 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मध्यप्रदेश कांग्रेस की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने भोपाल और होशंगाबाद के लिए दो टीम गठित की है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाया है। फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की शिकायत को लेकर आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भारत निर्वाचन आयोग पहुंच कर शिकायत की थी। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की मांग की।

यह भी पढ़ें : महागठबंधन पर भाजपा का हमला, संबित पात्रा ने की आतंकी हाफिज सईद से तुलना

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। पीसीसी चीफ कमलनाथ हर हाल में प्रदेश में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए कांग्रेस हर मोर्च पर खुद को खरा साबित करने में जुटी है। और कोई कोई खतरा मोड़ नहीं लेना चाहती।

वेब डेस्क, IBC24