पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र में मतदान, क्या सीएम शिवराज लगा पाएंगे सेंध ?

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र में मतदान, क्या सीएम शिवराज लगा पाएंगे सेंध ?

  •  
  • Publish Date - January 17, 2018 / 03:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

राधौगढ़। गुना जिले की राधौगढ़ नगर पालिका जिले में सबसे अधिक राजस्व एकत्र करने वाली नगर पालिका है। इसके वार्ड अंतर्गत गैल एनएफएल जैसी फैक्ट्रियां भी आती हैं, दूसरी खासियत राजनीति से जुड़ी हुई है, राधौगढ़ से सीएम रहे दिग्विजय सिंह का ग्रह नगर राधौगढ़ कहलाता है जहां से उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी और 1951 में नगर पालिका बनने के बाद से लेकर हमेशा से कांग्रेस का कब्जा राधौगढ़ नगर पालिका पर रहा है, राधौगढ़ नगर पालिका में 24 वार्ड हैं और पिछले कार्यकाल की बात करें तो लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान रहे और पिछले चुनाव में 24 में से 23 वार्ड कांग्रेस के खेमे में गए थे वहीं एक वार्ड बीजेपी के खेमे में गया था, कहां जाए तो कम नहीं होगा कि पूर्व सीएम के बेटे जयवर्धन सिंह अपने किले से लेकर नगर पालिका तक हुंकार भरते हैं लेकिन वर्चस्व की राजनीति पर इस बार बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है।

चपरासी के 57 पदों के लिए 60 हजार आवेदन, इंजीनियर,MBA और PHD वाले भी शामिल

राधौगढ़ नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राजगढ़ सांसद रोडमल नागर से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा तक के कद्दावर नेता बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने राधौगढ़ क्षेत्र में आ चुके हैं। जबकि जिले के विधायक जिला अध्यक्ष और अन्य नेताओं की आवाजाही हर रोज राधौगढ़ में लगी हुई थी और चुनाव जीतने के लिए पार्टी के कद्दावर नेता केंद्र व राज्य में बीजेपी की सत्ता बता कर जनता को रिझाने के पुरजोर प्रयास कर चुके हैं अब देखना यह होगा की आखिर जनता को पूर्व सीएम के बेटे जयवर्धन सिंह की घोषणाएं समझ में आती हैं या फिर वर्तमान सत्ताधारी नेताओं की घोषणा पर जनता अमल करती है फिलहाल यह निकाय चुनाव आम चुनाव नहीं रह गया क्योंकि अगर सुरक्षा की बात करें तो कार्यकर्ताओं के बीच नारों को लेकर फैला विवाद इस कदर भड़का था कि पुलिस को आंसू गैस से लेकर हवाई फायर तक करने पड़ गए थे और चुनाव से पहले संवेदनशील घोषित कर राधौगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी एम एस वर्मा और आईजी अंशुमान यादव खुद राधौगढ़ की सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं।

सूदखोरों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

जबकि गुना कलेक्टर राजेश जैन और गुना एसपी निमिष अग्रवाल राधौगढ को लेकर ऐसे इंतजाम करके बैठे हैं कि चिड़िया भी पर ना मार सके राधौगढ़ चुनाव के लिए एस.ए.एस के करीब 500 जवान अन्य जगहों से बुलाए गए हैं जबकि जिले की पुलिस पहले से ही तैनात है कुल मिलाकर कहा जाए वर्चस्व के चुनाव की सुरक्षा का जिम्मा भी उसी जिम्मेदारी से लिया गया जैसा कि चुनाव होने जा रहा है, राधौगढ़ नगरपालिका का चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं कांग्रेस की तरफ से आरती महेंद्र शर्मा और बीजेपी की तरफ से माया विनोद अग्रवाल और निर्दलीय से रितु अनिमेष भार्गव चुनाव मैदान में डटी हुई है आज मतदान होने के बाद चुनाव परिणाम 20 जनवरी को आना है, फिलहाल जिस तरह से सीएम शिवराज सिंह चैहान बीजेपी प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने पहुंचे थे।

मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों का सफाया करने इजरायली सेना की मदद लेगी पुलिस

वही अपने गृहनगर राधौगढ़ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का वर्चस्व और शाख यहां से जुड़ी हुई है चाहे वे नर्मदा यात्रा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस का खेमा राधौगढ़ में उन्हीं के नाम से जाना जाता है ऐसे में कहा जाए तो पूर्व ब्ड और वर्तमान ब्ड के वर्चस्व का चुनाव राधौगढ़ नगरपालिका का चुनाव बन चुका है, देखना होगा कि क्या वर्तमान सीएम के वादे पूर्व सीएम के किले पर सेंध लगा पाते हैं या नहीं, हालांकि नगरीय निकाय चुनाव में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन उनकी अनुपस्थिति में बखूबी जनता के बीच चुनावी पैच कस चुके हैं, अब देखना होगा कि राधौगढ़ नगरपालिका चुनाव किसकी झोली में जाता है भाजपा या कांग्रेस…..?

 

वेब डेस्क, IBC24