हाईटेंशन तार टूटने से ग्रामीण की मौत

हाईटेंशन तार टूटने से ग्रामीण की मौत

हाईटेंशन तार टूटने से ग्रामीण की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 25, 2018 7:33 am IST

कवर्धा। जिले के पौडी चौकी के अंतर्गत ग्राम रहंगी के खार में हाईटेंशन तार के टूट कर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य मोटर सायकल सवार घायल हो गया है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।इस संबंध में पौडी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पौडी चौकी अंतर्गत ग्राम तिलाई भाठ निवासी परखू राम रजक रोज की तरह आज भी सुबह बर्फ बेचने घर से निकला था। वह आसपास के गांवों में सुबह से पहुंच जाता था।

ये भी पढ़े –मोबाइल बैटरी फटने से तीन बच्चे हुए घायल

आज भी सुबह भी ग्राम रहंगी बर्फ बेचने जा रहा था इसी बीच हाईटेंशन तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से परखू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य मोटर सायकल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ग्राम  रहंगी से दूर खेत में घटित हुई जिससे ग्रामीणों को इसकी सूचना देर सेमिली। ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़े – विधायक मुनमुन राय का वीडियो वायरल, ईमान बेचकर भाजपा में हुआ शामिल

 वहीं पौडी चौकी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं , इस मामले में विद्युत मंडल  की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में