बिजली बिल मुद्दाः विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मनसे के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

बिजली बिल मुद्दाः विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मनसे के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

ठाणे, 26 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को पुलिस ने ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। वे बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे पर बिना इजाजत के विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता बिजली के बिलों के मुद्दे पर ठाणे जिला कलेक्टरेट तक मोर्चा निकालने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने कोरोना वायरस की स्थिति की वजह से उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया, ‘ यहां पार्टी दफ्तर पर 200 से ज्यादा कार्यकर्ता जमा हो गए और उन्होंने मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टरेट की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। मगर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। ‘

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार महामारी के दौरान उपभोक्ताओं को मिले बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप